कोरोना ने दुनिया के साथ भारत के शेयर बाजार में मचाया हाहाकार


Corona-created-uproar-in-India's-stock-market-with-the-world
TPT

नई दिल्ली। कोरोना को लेकर बढ़ रही घबराहट से दुनिया के साथ भारत के शेयर बाजार में हाहाकार का सिलसिला जारी है। गिरावट कहां जाकर थमेगी इसके बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। 3000 अंकों से ज्यादा डूब गया है, जो अब तक की सबसे गिरावट है। 

2008 के बाद पहली बार कारोबार के दौरान सेंसेक्स में इतनी बड़ी गिरावट दिखाई दे रही है। रिलायंस और टाइटन के शेयरों की गिरावट उन्हें आज के कारोबार के दौरान 52 हफ्तों के लो पर पहुंचा चुकी है। कमोडिटी बाजारों पर भी काफी असर देखने को मिल रहा है। वैश्विक बाजारों से संकेत लेते हुए घरेलू शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुले। 


सेंसेक्स 1200 अंकों से ज्यादा नीचे खुला और देखते ही देखते गिरावट 2500 अंकों से ज्यादा तक पहुंच गई। गिरावट इतनी तेज थी कि महज एक मिनट में निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये हो गए स्वाहा। अब सेंसेक्स 300 पॉइंट्स से ज्यादा लुढ़क गया है

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3