BIHAR
STATE
एनआईओएस से 18 महीने का डीएलएड कोर्स कर चुके शिक्षकों को नियोजन का मिलेगा लाभ
Thursday, March 12, 2020
Edit
TPT |
बिहार। प्राथमिक और मध्य विद्यालय में एनआईओएस से 18 महीने का डीएलएड कोर्स कर चुके शिक्षकों को नियोजन का लाभ मिलेगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने इस संबंध में पत्र जारी किया है।
इससे सरकारी स्कूल के उन शिक्षकों को इसका फायदा मिलेगा, जो छठी से आठवीं तक के शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन करना चाहते हैं। मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच उमानगर के शिक्षक राजीव रतन को भेजे जवाब में एनसीटीई के अवर सचिव डा. प्रभु कुमार यादव ने कहा है कि एनआईओएस से 18 महीने का कोर्स करने वाले शिक्षक पहले ही से स्कूल में पढ़ा रहे थे।
यह भी पढ़ें: NIOS से DLED करनेवाले शिक्षकों ने भरी.हुंकार
ऐसे में उन्हें दो साल के डीएलएड कोर्स की मान्यता दी जाती है। ज्ञात हो कि राज्य के दो लाख 63 हजार 116 डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) धारी शिक्षकों को पटना हाईकोर्ट ने एक बड़ी राहत दी थी। कोर्ट ने 18 माह के डीएलएड कोर्स करने वाले शिक्षकों को भी शिक्षक नियोजन में शामिल करने का आदेश दिया है। साथ ही तीस दिनों के अंदर आवेदन ले उन्हें भी नियोजन प्रक्रिया में शामिल करने का आदेश दिया था।
Previous article
Next article