बलिया के सिकन्दरपुर सीएचसी पहुंचा कोरोना संक्रमण का संदिग्ध मरीज

a-suspected-patient-of-corona-addmit-chc-sikanderpur-doctor-send-him-in-insualtion
TPT


बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में गुरुवार को कोरेना वायरस से संक्रमित एक संदिग्ध मरीज के आते ही स्वास्थ्य केन्द्र परिसर मे हलचल तेज हो गई। जबकि चिकित्सक ने संदिग्ध मरीज को तत्काल आइसुलेशन वार्ड में भर्ती कराने के लिए जिला अस्पताल के लियें रेफर कर दिया। 


खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूम निवासी एक युवक  चार दिन पहले ही गाजियाबाद से गांव आया था। इस दौरान डॉ व्यास ने बताया कि 4 दिन पहले वह गाजियाबाद से आया था, उसको हल्की खांसी, सर्दी और बुखार की शिकायत होने पर वह स्वतः ही जांच कराने के लिए सीएचसी सिकन्दरपुर आया, जिसे संदिग्ध पाते हुए आइसोलेशन के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। 

इस दौरान डॉक्टर ने बताया कि घर पर जब उसे हल्की खांसी सर्दी बुखार महसूस हुई तो परिजनों के सलाह अनुसार वह अकेले स्वता ही जांच कराने के लिए सीएससी पहुंचा।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3