BALLIA
CRIME
बलिया में युवक ने पंखे से लटक कर दी जान
Tuesday, March 17, 2020
Edit
TPT |
बलिया। ग्राम सभा परसिया में एक युवक सोमवार की रात पंखे से लटककर आत्म हत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परसिया निवासी संजय चौहान (40) पुत्र दशरथ चौहान सोमवार की शाम किसी बात को लेकर पत्नी से उलझ गया। घंटो किचकिच के बाद संजय अपने कमरे मे सोने चला गया।
मंगलवार की सुबह संजय जब नहीं उठा तो घर वाले दरवाजा खटखटाने लगे बावजूद अंदर से कोई हलचल नहीं हुई। किसी अनहोनी की आशंका से दरवाजा तोड़ कमरे के अन्दर प्रवेश किया तो संजय का शव पंखे से लटकता मिला।
यह देख सभी दंग रह गये। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। उधर घटना के बाद परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि संजय अक्सर शराब पीकर घर आता था और बवाल करता था। इस बात को लकर अक्सर पति-पत्नी में भी विवाद होता रहता था।
Previous article
Next article