STATE
अलीगढ़। किरथल गांव में रहने वाले रामकिशोर को किसी प्रकार की गंभीर बीमारी होने की वजह से उसका निधन कुछ दिनों पहले ही हो गया था। उनके परिवार में मौजूद हर एक शख्स उनके निधन के शोक में डूबा हुआ था। चारों ओर घर में विलाप करने की आवाज सुनाई दे रही थी।
मर कर जिंदा हुए एक शख्स ने बताई दूसरी दुनिया की बात, सभी रह गए भौचक्के
Tuesday, March 17, 2020
Edit
TPT |
अलीगढ़। किरथल गांव में रहने वाले रामकिशोर को किसी प्रकार की गंभीर बीमारी होने की वजह से उसका निधन कुछ दिनों पहले ही हो गया था। उनके परिवार में मौजूद हर एक शख्स उनके निधन के शोक में डूबा हुआ था। चारों ओर घर में विलाप करने की आवाज सुनाई दे रही थी।
मृत्यु की खबर मिलने के बाद उनके परिवार और रिश्तेदार के सदस्य उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनके घर पहुंच गए, जब उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जाने लगी उसी वक्त हुआ कुछ ऐसा जिसे देख हर कोई वहाँ से भाग खड़ा हुआ।परिवार वालों के मुताबिक़ ऐसा बताया गया कि जब परिवार के सभी सदस्यों उनका अंतिम संस्कार करने के पहले उनकी शव को नहलाने के बाद अर्थी पर रखा तो उसी वक्त उनके शरीर में अचानक से हलचल होने लगी।
किसी को उस वक़्त कुछ समझ नही आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा है। उनके अचानक से जिन्दा हो जाने और उसके बाद उठ कर लोगो के सामने बैठ जाने के बाद वहाँ मौजूद हर एक व्यक्ति भयभीत हो गया। उठते के साथ ही उन्होंने लोगो से कहा की शायद यमदूत से गलती हो गयी थी जिसकी वजह से वह किसी और के प्राण लेने की वजाय उनके ही प्राण लेने चला आया था।
मौत के बाद एक बार फिर से जिंदा होकर धरती पर वापस आने वाले रामकिशोर ने लोगो को बताया कि उन्हें पिछले 5 घंटे में हुई घटनाओं के बारे में तो उतना कुछ याद नही है पर जहाँ मुझे लेकर जाया गया था वहां एक बैठक चल रही थी। वहाँ उस बैठक में एक महात्मा मौजूद थे जो की बारी बारी से हर एक व्यक्ति से बातचीत कर रहे थे। जब रामकिशोर की बारी आई तो उस महात्मा ने कहा कि इन्हें अभी ही क्यों ले आये हो अभी तो इनकी जिंदगी जीने का समय बाकी है।
इसके साथ ही साथ उस महात्मा ने मुझे कई सारे सवाल भी किये। उसके बाद अचानक से धक्का दे दिया गया और जब उन्होंने अपनी आँखे खोली तो पाया कि उनके परिवार के सदस्य उनके आसपास बैठकर उनके मौत को लेकर विलाप करने में लगे है।
Previous article
Next article