भारतीय रेलवे ने 22 मार्च मध्यरात्री से 31 मार्च तक सभी ट्रेनेंं की रद्द


all-trains-are-not-running-till-31
TPT


नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय रेलवे ने 22 मार्च मध्यरात्री से 31 मार्च तक सभी ट्रेने रद करने का फैसला लिया है। इस दौरान केवल मालगाड़ी ही चलेंगी।  बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का अह्वान किया था। रेलवे भी इसमें पूरी जिम्मेदारी के साथ भूमिका निभा रहा है। 

इस अभूतपूर्व पहल के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 10 बजे के बीच देश में रेल यातायात को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया।


रेल मंत्रालय की ओर से सभी महाप्रबंधकों को जारी निर्देश के अनुसार, 21-22 मार्च की तय अवधि के दौरान कोई भी जोन अपने यहां से कोई ट्रेन नहीं चलाएगा।देश में कोरोना वायरस के मामले में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। भारत में अभी तक 341 मामलों की पुष्टि हो गई है। 


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3