BALLIA
STATE
बलिया में छत के हुंक से लटकता मिला चिकित्सक का शव
Sunday, March 29, 2020
Edit
शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाती पुलिस (TPT) |
बलिया। जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी डा.हरख चंद गुप्ता (60 वर्ष) ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इनका शव रविवार की सुबह गैलरी के अन्दर छत की हुंक से लटकता मिला। प्रारंभिक जांच से पता चला कि कुछ दिन से चिकित्सक अवसाद से ग्रसित थे। हाल ही में उन्हें चिकित्सकों ने पेसमेकर लगाया था।
यह भी पढ़ें: और घर नही पहुंच सका रणवीर
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। डा. हरख प्रसाद गुप्ता मूलरूप से नजदीकी गांव सरया डोभवा के निवासी थे। तीन दशक से कस्बा के बाजार में घर बनाकर होम्योपैथी चिकित्सा की अपनी क्लीनिक चलाते थे। चिकित्सक ने अपने घर के दूसरे मंजिल पर पत्नी एवं पुत्र को एक कमरे में बन्द कर बाहर से सिटकनी लगा दी।
इसके बाद नीचे मेन गेट के अन्दर बने गैलरी में हुंक से रस्सी का फंदा बनाकर लटक गए। पत्नी और पुत्र के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना चौकी प्रभारी रामअवध को दी।
पुलिस ने किसी तरह बंद दरवाजे को खोला तो फंदे पर लटकते चिकित्सक को देख सभी अवाक रह गए। चौकी प्रभारी ने शव को नीचे उतरवाया। इस घटना से हर कोई अवाक हो गया।
Previous article
Next article