BALLIA
STATE
बलिया में निजी स्कूल संचालकों के लिए आया यह निर्देश
Thursday, March 19, 2020
Edit
![]() |
TPT |
बलिया। शासन के निर्देश के बाद भी मनमानी तरीके से काम कर रहे निजी स्कूलों को बेसिक शिक्षा विभाग ने चेतावनी दी है। बेलहरी के खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सभी सरकारी व निजी स्कूलों को दो अप्रैल तक बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: बाइक के पोल से टकराने पर तीन मजदूरों की हुई मौत
इसके बाद भी क्षेत्र में कुछ स्कूलों के खुले होने की शिकायत मिल रही है। सोनकर ने कहा कि ऐसे स्कूलों पर नजर रखी जा रही है। स्कूल खुलने की शिकायत मिलने पर प्रबंधन के खिलाफ न सिर्फ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जायेगा, बल्कि मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई भी होगी।
Previous article
Next article