सावधान! मोबाइल फोन से कोरोना का खतरा, भूलकर भी न करें गलती

be-aware-of-mobile-phone-when-you-use
TPT


कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हर तरफ महामारी का खौफ दिखाई दे रहा है। लोगों को वायरस से निपटने के लिए साफ सफाई रखने और सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। लेकिन इन सबके बीच हम यह भूल रहे हैं कि हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुके मोबाइल फोन भी खतरनाक वायरस का जरिया बन सकता है। दरअसल आज के समय में हम मोबाइल के बिना एक पल नहीं रह सकते। 

यह हर समय हमारे हाथ में रहता है और दिन भर किसी न किसी काम से इसका इस्तेमाल होता है। ऐसे में से वायरस फैलने की ज्यादा आशंका है। साल 2017 में अमेरिकन मेडिकल जर्नल में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी, जिसमें कहा गया था कि स्मार्टफोन पर टॉयलेट सीट के मुकाबले कई गुना ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं। इससे बचने के लिए मोबाइल को भी साफ रखने की जरूरत है। 


एसएआरएस में कोविड 19 के डेटा कलेक्शन के दौरान बताया गया कि अगर वायरस स्मार्टफोन की स्क्रीन के संपर्क में आता है तो इस स्क्रीन पर लगातार 96 घंटे तक बना रह सकता है। यानी आपका मोबाइल फोन कोरोनावायरस को ज्यादा समय तक बनाए रखने की बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में जरूरी बात यह है कि मोबाइल को किसी तरह और किसी केमिकल से साफ करें। 
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3