NATIONAL
NEW DELHI
भारत में कोरोना के मरीज हुए 123
Monday, March 16, 2020
Edit
TPT |
नई दिल्ली। लद्दाख, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के एक-एक नए मामले और केरल में तीन केस सामने आने के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 123 पहुंच गई है। इस बीच मुंबई में सिद्धि विनायक मंदिर को बंद कर दिया गया है और पांच उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए यात्रा पाबंदियां और बढ़ा दी गई हैं।
यूरोपीय यूनियन, तुर्की और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों पर 18 मार्च से अगले आदेश तक रोक लगाई गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसरों ने बताया कि इनमें से 13 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि दो लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पूर्वी राज्य ओडिशा में संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई है।
Previous article
Next article