जीवन कौशल शिक्षा एवं मीना मंच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

brc-sikakderpur-me-karykram-ka-hua-ayojan
मौजूद अतिथिगण (TPT)


बलिया। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जीवन कौशल शिक्षा एवं मीना मंच के सुगमकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ स्थानीय बीआरसी के सेंट्रल सभागार में हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी एस.एन. त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ नवानगर के अध्यक्ष सुशील कुमार के द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित करके प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। 


इस प्रशिक्षण में 157 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देना, लिंग भेद मिटाकर सभी को समान अवसर उपलब्ध कराना, सभी के साथ मित्रवत व सम्मानजनक व्यवहार करना, स्वच्छता के द्वारा व्यक्तिगत व परिवेश की साफ सफाई, मूल रूप से हमारे कानूनी अधिकार, शिक्षा देने की नई व्यवस्था, आपसी भेदभाव खत्म करना हैं। 


इस दौरान विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार, प्रधानाचार्य जाहिर आलम अंसारी व विनय यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। 


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3