NATIONAL
NEW DELHI
भारत में कोरोना दूसरे चरण में जाने तीसरे चरण में गया तो होगा क्या
Tuesday, March 17, 2020
Edit
TPT |
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से भारत में अब तक 126 मरीज मिले हैं। इनमें से दो की मौत हो गई है और 13 सही होकर घर जा चुके हैं। भारत में कोरोना दूसरे चरण में है। आइए जानते हैं कि कोरोना वायरस फैलने की कितनी स्टेज हैं और उनमें क्या होता है?
पहली स्टेज- कोरोना वायरस की शुरुआत चीन से हुई है और यहीं से पूरे दुनिया में यह फैला। भारत में भी कोरोना वायरस बाहर से आया है। सिर्फ एक आदमी जो कि कोरोना वायरस से संक्रमित देश में घूमकर आया है, जो खुद भी संक्रमित है उसके जरिए कई लोग बीमार हो सकते हैं।
दूसरी स्टेज- भारत फिलहाल दूसरी स्टेज में है। यहां अभी तक उन्हीं लोगों में कोरोना वायरस हुआ है, जो किसी कोरोना संक्रमित देश से घूमकर आए हैं। यानी अभी यह बीमारी स्थानीय स्तर पर एक इंसान से दूसरे इंसान में नहीं फैली है।
तीसरी स्टेज- इस स्टेज में यह बीमारी भारत के अंदर मौजूद संक्रमित लोगों से यहीं के दूसरे लोगों में फैलने लगेगी। यह बेहद खतरनाक स्थिति है. भारत पूरी तरह से यह कोशिश कर रहा है कि इस स्टेज में न पहुंचे। क्योंकि इसमें यह वायरस स्थानीय माहौल के हिसाब से ही खुद को ढाल लेता है और खुद में बदलाव कर लेता है।
इसके बाद स्थानीय स्तर पर फैलना शुरू कर देता है। तीसरी स्टेज का मतलब है कि यह वायरस देश के वातावरण के हिसाब से खुद को ढाल लेता है। तीसरी स्टेज में ही सरकार बड़े पैमाने पर मॉल, दुकानें, बाजार, स्कूल आदि बंद करा देती है। इसे लॉकडॉउन या शटडाउन कहते हैं. ताकि वायरस किसी स्थानीय इलाके से दूसरे इलाके में न पहुंचे।
चौथी स्टेज- चौथी स्टेज का मतलब महामारी होता है, यानी जब देश के अंदर ही बड़े भौगोलिक स्तर पर बीमारी अपने पैर जमा ले तो मान लीजिए यह चौथी स्टेज है। चीन में कोरोना वायरस ने महामारी की शक्ल ले ली थी। इसके अलावा इटली, ईरान और स्पेन में भी कोरोना चौथी स्टेज पर है।
Previous article
Next article