कोरोना वायरस की वजह से बर्बादी के कगार पर यह देश, एक दिन में हुई इतनी मौंते

corona-virous-ki-wajah-se-barbadi-ke-kagar-par-yah-desh-ek-dun-me-hui-etani-maute
TPT


दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। इटली में इस महामारी ने चीन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शनिवार को इटली में कोरोना वायरस से 793 लोगों की मौत हो गई। इतने लोगों के मरने से मृतकों की कुल संख्या अब 4825 हो गई है जो पूरी दुनिया में इस बीमारी से हुई मौत का करीब 38.3 फीसदी है। 

इटली की स्थिति चीन से ज्यादा खराब होती जा रही है। यहां पर कोरोना से संक्रमित लोगों संख्या पहुंच 53578 हो गई है।
मिलान के पास उत्तर लोमबार्डी में इस भयावह बीमारी से मरनेवालों की संख्या तीन हजार से अधिक हो गई है। यह इटली में मरने वालों की कुल संख्या का करीब दो तिहाई है। 


शुक्रवार से अब तक ईटली में 1420 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना वायरस को रोकने के तमाम सरकारी उपायों के बीच संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। वहीँ फ्रांस में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 112 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 562 पहुंच गई है और 6172 लोग इस महामारी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती हैं। 

यह जानकारी शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। साथ ही मंत्रालय ने एक बयान में यह भी बताया कि अस्पताल में भर्ती लोगों में 1525 लोगों की हालत गंभीर है। इसने कहा कि पूरे क्षेत्र में महामारी तेजी से फैलती जा रही है।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3