बलिया में बने कंट्रोल रूम पर 24 घण्टे रहेंगे डिप्टी कलेक्टर

deputy-collector-will-remain-on-the-control-room-in-Ballia-for-24-hours
बलिया डीएम (TPT)


बलिया। कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसका नंबर 05498-220857 है। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने इस कंट्रोल नंबर 24 घंटे डिप्टी कलेक्टरों के साथ दो-दो कर्मचारियों की तैनाती की है। 


सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक डिप्टी कलेक्टर सुरेश कुमार के साथ बाल विकास परियोजना, बेलहरी के कनिष्ठ सहायक अजीत पाठक और नवानगर के विवेक वर्धन रहेंगे। शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक डिप्टी कलेक्टर संत कुमार के साथ सीडीपीओ कार्यालय, बैरिया के कनिष्ठ सहायक रामकुमार और बांसडीह के विनय चौरसिया रहेंगे। 

इसी प्रकार रात्रि 12से सुबह 8 तक डिप्टी कलेक्टर संगम लाल यादव के साथ सीडीपीओ कार्यालय, गड़वार के कनिष्ठ सहायक विजय पाल सिंह और चिलकहर के शंभू नाथ ड्यूटी करेंगे।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3