डीएम और एसपी खरीदार बनकर निकले बाजार में दूकानदारों पर की कारवाई


dm-and-sp-became-shoppers-and-took-action-against-shopkeepers-in-the-market
TPT


वाराणसी। लॉकडाउन के दौरान मुनाफाखोरी और कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी लोवर और टी-शर्ट पहने हाथ में झोला लिये कंधे पर बैग लटकाकर सोमवार को आम ग्राहक की तरह किराना और सब्जी की दुकानों पर सामान खरीदने पहुंच गए।बारी बारी से कई दुकानों पर सामान का रेट पूछा। जिन दुकानदारों ने तय रेट से ज्यादा कीमत बताई उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई भी शुरू करा दी। नौ दुकानदारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें: लाश खाने वाला नर पिचाश गिरफ्तार

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए वाराणसी पिछले सोमवार 23 मार्च से ही लॉकडाउन है। लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को कोई परेशानी न हो और जरूरी सामान भी आसानी से उपलब्ध हो जाए, इसके प्रयास में डीएम कौशल राज शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कई निर्देश जारी किये हैं।

यह भी पढ़ें: जीओ का वर्क फ्राम होम आफर

लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और दुकानदारों से कालाबाजारी नहीं करने की अपील भी लगातार हो रही है। प्रशासन ने थोक औऱ फुटकर दुकानदारों के लिए जरूरी सामानों के रेट भी तय कर दिये हैं। इसके बाद भी आटा, चावल, दाल, तेल  जैसी चीजों के ज्यादा दाम मांगने की शिकायतें कम नहीं हो रही थीं।




Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3