कार्यालयों में पहुंच डीएम ने कर्मचारियों को दी होली की बधाई

dm-ballia-congratulated-emply-of-ballia
संबोधित करते जिलाधिकारी (TPT)



बलिया। होली त्योहार की छुट्टी के बाद सभी कार्यालय खुल गए। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास परिसर में स्थित अन्य कार्यालयों में गए और कर्मचारियों को होली की बधाई दी। इस दौरान ट्रेजरी के बगल में जर्जर हो चुके गार्द रूम व मालखाने को दुरूस्त कराने का भी निर्देश दिया। 

होली का अवकाश बीतने के बाद बुधवार को सभी कार्यालय खुले। हर रोज की तरह जिलाधिकारी अपने कार्यालय पहुंचे और सभी फरियादियों को सुना। इसके बाद कर्मचारियों को होली की बधाई देने के लिए स्वयं सभी टेबलों की तरफ चल पड़े। पूरे कलेक्ट्रेट कर्मियों से मिलने के बाद वह परिसर में स्थित चकबंदी विभाग, प्राेबेशन कार्यालय, ट्रेजरी व अन्य कार्यालयों में गए। 



इस दौरान मिले हर अधिकारी-कर्मचारी को बधाई देते हुए दायित्व के प्रति सजग रहने का संदेश देते रहे। भ्रमण के दौरान वह ट्रेजरी के पास जर्जर हो चुके गार्द रूम को देखा। उन्होंने कहा कि यहां जवानों का रहना ठीक नहीं है। निर्देश दिया कि इसको तेजी से ठीक कराया जाए। वहीं बगल में स्थित मालखाने को भी देखा और उसे भी दुरूस्त कराने का निर्देश दिया।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3