PRYAGRAJ
STATE
दोस्त के कमरे में फंदे से लटकता मिला दोस्त पुलिस ने दोस्त के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
Thursday, March 19, 2020
Edit
![]() |
प्रतीकात्मक फोटो (TPT) |
प्रयागराज। शिवकुटी थाना क्षेत्र में काशीराम कालोनी में रहने वाला शालू बंसल (26) बुधवार की सुबह शंकरढाल पर रहने वाले अपने दोस्त के घर फांसी पर लटका मिला। उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया और थाने का घेराव करते हुए एफआईआर की मांग की। घर वालों की तहरीर पर दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: कोरोना ने ली 8165 की जान
काशीराम कालोनी निवासी कमलेश बंसल कबाड़ी का काम करते हैं। उनका बड़ा बेटा शालू भी उनके साथ काम करता था। बुधवार की सुबह करीब सात बजे शालू घर से निकला। कुछ देर बाद शंकरढाल पर रहने वाले उसके दोस्त राकेश सोनी ने घर पर आकर बताया कि शालू ने उसके घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।घर के लोग बदहवास पहुंचे तो शालू को फंदे से उतारा जा चुका था।
राकेश ने उनसे बताया कि सुबह शालू उसके पास पहुंचा था। कुछ परेशान लग रहा था। उसने पूछा लेकिन वह कुछ बोला नहीं और सीधे ऊपर वाले कमरे में गया और अंदर से कुंडी बंद कर फांसी लगा ली। उसने शोर मचाकर आस पास के लोगों को बुलाया और शालू को नीचे उतारा। तब तक उसकी सांसें थम गई थीं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें: बिहार में अप्रैल में शुरू होगी शिक्षकों की बहाली
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू की लेकिन घर वालों ने हंगामा मचा दिया। उन लोगों ने राकेश सोनी पर हत्या का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गए। वहां थाने का घेराव कर राकेश के खिलाफ एफआईआर की मांग की। उन्हें समझाने की कोशिश की गई लेकिन, वे मानने को तैयार नहीं हुए। बाद में घर वालों की तहरीर पर राकेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Previous article
Next article