दुनियाभर की इकोनॉमी का आर्थिक मंदी में प्रवेश

economy-of-the-world-enters-economic-downturn
TPT



न्यूयॉर्क अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख क्रिस्टलिना जॉर्जीवा ने कहा कि कोरोना संकट के चलते दुनियाभर की इकोनॉमी आर्थिक मंदी में प्रवेश कर चुकी है। उनके मुताबिक इस संकट से उबरने के लिए दुनियाभर की विकसित अर्थव्यवस्थाओं को बड़ी रकम और मदद की दरकार होगी।

जॉर्जीवा के मुताबिक अच्छी बात यह है कि दुनियाभर के शीर्ष नेताओं ने माना है कि इस संकट से निपटने के लिए सम्मिलित प्रयास ही कारगर साबित होंगे। उन्होंने कहा, 'यह स्पष्ट है कि हम आर्थिक मंदी में प्रवेश कर चुके हैं। दुनियाभर की इकोनॉमी एकाएक रुक गई है। उभरते बाजारों को इस संकट से निकलने में कम से कम 2.5 लाख करोड़ डॉलर की मदद की दरकार होगी।'


आइएमएफ प्रमुख के मुताबिक अब तक 80 से ज्यादा देश इस वैश्विक संस्था से आपात मदद की गुहार लगा चुके हैं। इस वैश्विक मंदी का असर दो बातों पर निर्भर करेगा। पहला यह कि कोरोना की मार कहां तक और कितनी पड़ती है। दूसरा यह कि दुनियाभर का शीर्ष नेतृत्व इससे निपटने के क्या सम्मिलित प्रयास करता है।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3