एक अप्रैल से बदल जाएंगे एक करोड़ खाताधारकों के अकाउंट नंबर

ek-april-se-badal-jayega-ek-karor-khata-dharako-ke-account-number
TPT


नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा ग्रामीण बैंक पहली अप्रैल से अस्तित्व में आएगा। पूर्वांचल बैंक, काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक व बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक को मिलाकर बुधवार से बड़ौदा यूपी बैंक नाम से नया बैंक बैकिंग सेवाएं प्रदान करेगा। इस विलय के कारण पूर्वांचल बैंक के करीब एक करोड़ से अधिक खाताधारकों का खाता नम्बर बदल जाएगा। 


अबतक इनका खाता नम्बर 11 डिजिट का होता था। अब बैंक आफ बड़ौदा की तरह 16 डिजिट का होगा। इतना ही नहीं सभी के पासबुक व चेकबुक भी नए बैंक के नाम से जारी होंगे। खाताधारकों के मौजूदा पासबुक व चेकबुक फिलहाल मान्य होंगे।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3