इंग्लैंड और रूस ने तैयार किया टीका जगी आशा की किरण

england-and-russia-prepared-a-ray-of-hope
TPT

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए अब पूरी दुनिया के साइंटिस्ट एकजुट हो गए हैं। इस बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है। कोरोना वायरस को मारने के लिए इंग्लैंड और रूस ने भी टीका तैयार कर लिया है। दोनो की टीकों के नतीजे काफी आशाजनक हैं।


इंग्लैंड के ऑक्सफोर्सड यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस का टीका तैयार कर लिया है। यहां 18-55 साल तक के लोगों में इस टीके के ट्रायल शुरू हो चुके हैं।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3