कोरोना के खौफ से 12.29 लाख यात्रियों ने रेल यात्रा की रद्द, रेलवे को 85.03 करोड़ रुपये का नुकसान

for-the-fear-of-corona-railways-are-in-loss
TPT


नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है। 1 से 12 मार्च तक 12.29 लाख यात्रियों ने रेल यात्रा रद्द की है। इससे रेलवे को 85.03 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। दिल्ली यात्री आरक्षण प्रणाली से मिले आंकड़ों के मुताबिक, 1 से 12 फरवरी के बीच 7.25 लाख लोगों ने टिकट रद्द कराए थे। 1 से 12 तारीख की तुलना करें तो फरवरी के मुकाबले मार्च में 5.04 लाख यात्री घटे हैं।


टिकट रद्द कराने की वजह से 1 से 12 मार्च तक रेलवे को कुल 85.03 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जबकि 1 से 12 फरवरी के बीच रिफंड की वजह से रेलवे को 52.17 करोड़ का नुकसान हुआ था। रेलवे सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में यदि ऐसा ही चलता रहा तो नुकसान और बढ़ सकता है। विभाग की ओर से लगातार एहतियाती कदम भी उठाए जा रहे हैं।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3