बलिया में तेज रफ्तार बाइक ले ली साइकिल सवार की जान

high-speed-byke-crused-cycle-rider
TPT


बलिया। बलिया लखनऊ राजधानी मार्ग पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के परसिया मोड के समीप सोमवार की रात लगभग 8 बजे मोटरसाइकिल की टक्कर से साइकिल सवार रमाशंकर राजभर(45) पुत्र गंगा विशुन राजभर निवासी पचवार गंभीर रूप से घायल हो गए। 


आस- पास के लोगों की मदद से  घायल को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से रमाशंकर राजभर को उपचार कर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बलिया जाते समय रमाशंकर कि रास्ते मे मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3