BALLIA
STATE
बलिया में होली पर छात्र-छात्राओं ने तोड़ा जाति संप्रदाय का बंधन
Monday, March 9, 2020
Edit
एक दूसरे के साथ होली खेलते छात्र (TPT) |
बलिया। सिकन्दरपुर के रहिलापाली में स्थित वंदना कोचिंग एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के प्रांगण में सोमवार को बच्चों ने होली का पर्व मनाया। इस मौके पर हिंदू और मुस्लिम बच्चों ने एक साथ होली खेली और उन्होंने समाज को एक भाईचारे का संदेश दिया।
इस मौके पर बच्चों को पहले होली के पर्व के बारे में बताया गया। इसके बाद बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर फूलों की होली खेली। वही प्रबंधक सनोज कुमार गौतम ने सभी बच्चों को होली की शुभकामनाएं दी और उन्हें आशीर्वाद भी दिया।
एक दूसरे को रंग लगाते छात्र (TPT) |
बच्चों को होली के दिन केमिकल वाले रंगों का इस्तेमाल नहीं करने की भी सलाह दी गई। छात्रों का कहना है कि होली बुराइयों का खात्मा करके अच्छाइयों को सीख देती है। लोगों को जरूरत है कि अच्छाइयों के साथ ही आगे बढ़ा जाए। तभी हमारा देश तरक्की करेगा।
Previous article
Next article