काला जादू के शक में अधेड़ की हत्या करने के आरोप में चार गिरफ्तार

kala-jadu-ke-shak-me-padosi-ki-hatya-me-char-girftar
TPT


महाराष्ट्र। नागपुर जिले में काला जादू के शक में 55 वर्षीय पड़ोसी की हत्या करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या शनिवार को नागपुर से 40 किलोमीटर दूर कुही तहसील में तब हुई जब आरोपियों ने पीड़ित विद्याधर रंगरी को पकड़ लिया और उसपर लोहे की छड़ से हमला किया। 

बताया कि आरोपियों को पर काला जादू करने का शक था और वे अपने रिश्तेदार के बीमार होने के लिए उसे जिम्मेदार मान रहे थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुरुषोत्तम भुजाडे (32), देवेंद्र उर्फ डोमा भुजाडे (29), धर्मेंद्र भुजाडे (25) और श्रीधर भुजाडे (34) के तौर पर की गई है। 


पुलिस ने बताया कि सभी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (उत्पीड़न निवारण) कानून, महाराष्ट्र मानव बलि अन्य अमानवीय, अशुभ और अघोरी क्रिया निवारण एवं उन्मूलन कानून-2013 के तहत मामला दर्ज किया है। स्थानीय अदालत ने सभी चारों आरोपियों को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3