कोरोना संक्रमण से 8,165 लोगों की मौत, 200,362 से ज्यादा संक्रमित

more-than-eight-thousend-died-due-to-corona
TPT


कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस का प्रकोप अब तक विश्व के 150 से अधिक देशों तक फैल चुका है और इसके संक्रमण से 8,165 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 200,362 से ज्यादा लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे फैलता जा रहा है और अब तक 151 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। इसके प्रकोप से देश में तीन लोगों की मौत हो गयी है। देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित 64 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गयी। मृतक हाल ही में दुबई से लौटा था।

देश में महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमित लोग हैं जहां कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 40 पर पहुंच चुकी है।

कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित चीन के लोग ही हैं। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।

चीन में वर्तमान में संक्रमित लोगों की कुल संख्या आधिकारिक रिपोर्टों से काफी अधिक होने की आशंका है। आधिकारिक आंकड़ के अनुसार चीन में कोरोना से अब तक 3237 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 81116 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जिनमें से 61,644 से अधिक मरीजों को ठीक कर अस्पतालों और अन्य स्थानों से छुट्टी दे दी गयी है।

कोरोना वायरस ने इटली, ईरान, स्पेन, अमेरिका और दक्षिण कोरिया समेत विश्व के कई और देशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और इसके संक्रमण के आधे से अधिक मामले अब चीन के बाहर के हो गये हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार चीन के बाद इटली में यह जानलेवा वायरस ने व्यापक स्तर पर अपने पैर पसार लिये हैं। इटली में कोरोना वायरस के कारण अब तक 2503 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 31506 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इटली में पिछले 24 घंटों के दौरान 349 लोगों की मौत हुई है।

खाड़ी देश ईरान में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। ईरान में इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,135 हो चुकी है जबकि 16,169 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। इटली और ईरान के साथ स्पेन में भी कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपाया है। स्पेन में कोरोना से अब तक 558 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 13,716 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।


दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस से अब तक 84 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8413 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3