BIHAR
STATE
NIOS से डीएलएड करने वाले शिक्षकों ने भरी हुंकार
Monday, March 9, 2020
Edit
TPT |
पटना। राजधानी में NIOS से डीएलएड करने वाले शिक्षकों ने बैठक को लेकर बताया कि सरकार पटना हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ डबल बेंच में अपील करने वाली है। इस संबंध में बैठक कर चर्चा की गई।
गांधी मैदान में एनआईओएस से डीएलएड करने वाले शिक्षकों ने बैठक की। शिक्षक पप्पू कुमार ने कहा कि सरकार की क्या मंशा है? ये समझना मुश्किल है। लेकिन अगर सरकार डबल बेंच में जाएगी तो हम भी वहां अपील करेंगे। हम ये लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे। हम लोग की डिग्री पूरी तरह से वैलिड है। सरकार सिर्फ परेशान कर रही है।
बता दें कि बिहार में NIOS से डीएलएड करने वाले शिक्षकों को सरकार ने अमान्य करार कर दिया था। इसके बाद हाई कोर्ट ने शिक्षकों के पक्ष में फैसला सुनाया। बिहार से करीब ढाई लाख शिक्षकों ने NIOS से डीएलएड की डिग्री ली है। वहीं, देशभर में करीब 14 लाख शिक्षकों ने NIOS से डीएलएड किया है।
Previous article
Next article