STATE
यूपी के इस जिले में आधी रात को पति पत्नी नें इस कारण से बीच सड़क पर दिया धरना
Tuesday, March 17, 2020
Edit
आधी रात को बीच सड़क पर धरना देते पति पत्नी (TPT) |
लखनऊ। यूपी के शाहजहांपुर जिले में आधी रात को बीच सड़क पर पति पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पत्नी का आरोप है कि उसके ससुराल वाले बच्चा न होने के कारण घर से निकाल दिया है। इससे पहले पति भी अपने परिवार का साथ देता था लेकिन अब वह मेरे साथ हैं। सास-ससुर ने मेरे साथ पति को भी बाहर निकाल दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।
थाना चौक कोतवाली के मोहल्ला खलील गर्वी निवासी अंकित गुप्ता और उसकी पत्नी आधी रात को अपने ही घर के बाहर बीच सड़क पर धरना दे रहे थे। जानकारी करने पर पत्नी मेघा गुप्ता ने बताया कि उसके ससुराल बालों ने उसे और उसके पति को घर से बाहर निकाल दिया है और घर में अंदर से ताला डाल लिया है।
यह भी पढ़ें: भारत में बढ़ रही है कोरोना के मरीजों की संख्या
इसलिए वो बीच सड़क पर रात बिताने को मजबूर हैं। पीडित पत्नी मेघा गुप्ता ने बताया कि उसकी शादी को सात साल हो चुके हैं। उसके अभी तक कोई बच्चा नही हुआ है, जबकि उसके ससुराल बाले बच्चा चाहते थे।
पति अंकित ने बताया कि उसके घर वाले कहते हैं कि तुम्हारी पत्नी के बच्चे नही हो रहे हैं इसलिए तुम इसे छोड दो और हम तुम्हारी दूसरी शादी कर देंगे। आधी रात को रोड पर पति पत्नी द्वारा धरना देने की खबर पर थाने की पुलिस भी आ गई जिसने मामले को समझने के बाद दोनो पति पत्नी को सुवह थाने बुलाया।
Previous article
Next article