जनवरी माह से ही नहीं मिला बलिया के शिक्षामित्रों का वेतन

payment-from-january-month-not-delivered-ti-shiksha-mitra
TPT


बलिया। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर देशभर में लॉकडाउन को देखते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार हर सम्भव कोशिश कर रही है कि कोई भूखों न मरे। इसके लिए सरकार श्रमिकों व किसानों के अकाउंट में पैसा भेज रही है। राहत सामग्री बांटी जा रही है। 

इन सबके बीच, बलिया में कुछ ऐसे शिक्षा मित्र है, जिनका मानदेय बेसिक शिक्षा विभाग व बैंक की लापरवाही की वजह से जनवरी माह से बाधित है। इन शिक्षा मित्रों का खाता पंजाब नेशनल बैंक का है। तीन माह से परेशान ये शिक्षा मित्र लॉक डाउन में आर्थिक तबाही झेल रहे है, लेकिन इनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। 



उतर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि ये समस्या लगातार तीन महीना से चली आ रही है। इसको लेकर कई बार बैंक व विभाग से बात किया गया, लेकिन उसका कोई सार्थक हल अब तक नहीं निकला। सिर्फ व सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। इधर 31 मार्च को बजट लेप्स होने का डर भी इन शिक्षामित्रों को सता रहा है।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3