होली मिलन समारोह में लोगों ने चाइनीज सामान न प्रयोग करने का लिया संकल्प



people-took-oath-not-to-use-chines-materials
होली मिलन समारोह में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते लोग (TPT)

बलिया। रसड़ा नगर के ठाकुर बाड़ी में होली मिलन समारोह में हिन्दू मुस्लिम समाज के लोगों ने जमकर अबीर गुलाल लगाते हुए एक दूसरे को होली की बधाई दी। समाजसेवी विनय जयसवाल ने होली समारोह में सभी के साथ खुशियां बांंटी।हिन्दू मुस्लिम भाईचारा का निर्वहन कर मिशाल पेश किया।अबीर गुलाल से सरोबोर होते हुए एकता का मिशाल दर्शाया और साथ ही चाइनीज समानों का प्रयोग न करने का संकल्प लिया।

 समाज सेवी विनय जयसवाल के नेतृत्व में हिन्दू मुस्लिम लोगो अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर अमन चैन का पैगाम दिया। कहा कि होली आपसी प्रेम का पर्व है आपसी भेद- भाव मिटाकर एक दूसरे से प्रेम बांंटने का पर्व है। इसे उमंग के साथ  मनाएं। 
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3