पैदल घर जा रहा रणवीर 100 किमी पहले ही हार गया जिंदगी की जंग

ranveer-going-on-foot-100-km-already-lost-the-battle-of-life
 फाइल फोटो (TPT)


आगराअचानक लॉकडाउन की घोषणा होते ही रेस्टोरेंट में काम करने वाला रणवीर सिंह (38) बेरोजगार हो गया। उसने गांव जाने की सोची। मध्यप्रदेश के मुरैना स्थित अंबाह के बड़ का पुरा गांव। दिल्ली से उसके गांव की दूरी करीब 300 किलोमीटर थी। लॉकडाउन की वजह से गाडिय़ां बंद हैं। इसलिए उसने पैदल चलने का निश्चय किया।


 200 किलोमीटर का सफर तय कर लिया। अभी वह गांव से 100 किलोमीटर दूर ही था कि दिल्ली-आगरा हाइ-वे पर उसकी छाती में दर्द हुआ और वहीं उसकी मौत हो गयी। शनिवार की सुबह जब रणवीर ने दम तोड़ा, उसके साथ दो और लोग थे। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, जिससे कि यह पता चल सके कि उसकी मौत किस कारण से हुई।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3