कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल, कॉलेज और सिनेमा घर 31 तक बंद


school-college-cinema-close-till-31-march-due-to-corona
अरविंद केजरीवाल (TPT)
नई दिल्ली। सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमा घरों को एहतियाती तौर पर 31 मार्च तक बंद रहने की गुरुवार को घोषणा की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और शीर्ष सरकारी अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला किया गया। 

केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली की सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है।’ उन्होंने कहा कि सरकारी, निजी कार्यालयों, शॉपिंग मॉलों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों को संक्रमण मुक्त बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक इससे 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं।


वहीं, देशभर में इसके अभी तक 73 मामले सामने आ चुक हैं। सीएम ने कहा है कि कोरोना वायरस के संदर्भ में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के खाली फ्लैटों का पृथक केंद्रों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3