बलिया में लाकडाऊन की सूचना आते ही बंद हुई दुकानें

shops-closed-in-ballia-as-soon-as-the-information-about-lockdown
TPT


बलिया। बलिया जिले में लॉकडाउन की सूचना आते ही बलिया बाजार में अधिकारियों ने घूम-घूम कर इसकी जानकारी लोगों को दी। रसड़ा में पुलिस ने बाजार को बंद कराया तथा लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की। सिकंदरपुर बाजार में लॉकडाउन होते ही सभी दुकाने स्वत: ही दुकानदारों ने बंद कर दिया। 

केवल आवश्यक वस्तुयों यथा मेडिकल, दूध और किराना आदि की ही दुकाने खुलीं रही। बैरिया, रेवती और सहतवार बाजारों में भी लाकडाउन के बाद से पूरी तरह सन्नाटा दिखा। लॉकडाउन के आदेश होते ही जिला अधिकारी ने व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में लगने वाली सभी बाजारों को 31 मार्च तक बंद रखा जाए।


कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों के अगले तीन दिन तक के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया तथा प्रदेश के सभी 75 जिलों में धारा 144 भी लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि पुलिस व प्रशासन के लोग लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराएं।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3