बलिया के सिकन्दरपुर 112 पुलिस 65 वर्षीय बुजुर्ग के लिए बनी भगवान

sikanderpur-police-made-god-for-an-old-man
TPT


बलिया। एक तरफ पूरा देश जहां वैश्विक महामारी के कारण लाक डाउन हो गया है। वहीं दूसरी तरफ सिकंदरपुर में अपनी हार्ट की दवा के लिए खटंगी गांव निवासी 65 वर्षीय लाल बहादुर यादव परेशान दिखे। सिकंदरपुर प्रशासन द्वारा सिकंदरपुर में दवा की दुकानें सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुलने का इजाजत कुछ दुकानदारों को दिया गया है। 

जब लाल बहादुर यादव अपनी दवा लेने के लिए उन दवा की दुकानों पर पहुंचे तो दवा नहीं मिलने से परेशान हो उठे फिर वे जिस दुकान से अपनी दवा ले जाते हैं उस दुकान पर फोन कर रिक्वेस्ट करने लगे। दुकानदार द्वारा पुलिस के भय से और दुकान खोलने की परमिशन ना होने के कारण दुकान खोल दवा देने से मना कर दिया गया। 


जिस पर लाल बहादुर यादव ने पुलिस की 112 नंबर की सहायता ली पुलिस की की गाड़ी लाल बहादुर को लेकर अनिल मेडिकल हाल पहुंची। जहां दुकानदार को फोन कर पुलिस द्वारा बुलाकर कर मरीज को दवा दिलवाया गया। पुलिस की इस कार्य के लिए लाल बहादुर यादव ने धन्यवाद दिया।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3