BALLIA
STATE
बलिया के इस तहसील में मिला कोरोमा संक्रमण का संदिग्ध मरीज
Friday, March 20, 2020
Edit
![]() |
TPT |
सिकन्दरपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक और संदिग्ध व्यक्ति का पता चलते ही स्वास्थ्य केन्द्र मे अफरातफरी जैसा माहौल बन गया। मरीज की जांच के बाद डॉ० नीरज कुमार ने उक्त व्यक्ति के अंदर कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण मिलने के बाद तत्काल ही आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती करने हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें: बलिया के सिकन्दरपुर में मिला कोरोना का संदिग्ध
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के खरीकही गांव निवासी 45 वर्षीय एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्दी, जुकाम, बुखार आदि का जांच कराने पहुंचा। जहां पर डॉक्टर नीरज कुमार ने जांचोपरांत उसमें कोरोना वायरस के काफी लक्षण मिलने के बाद आइसोलेशन वार्ड के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें: देश में कोरोना वायरस के 195 मामलों की पुष्टि
डॉक्टर नीरज कुमार ने बताया कि यह युवक दो दिन पूर्व ही हरिद्वार से अपने पैतृक गांव खरीकही आया था। युवक ने बताया कि हरिद्वार में तबीयत खराब होने पर पांच दिन पूर्व वह हरिद्वार के ही एक स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया था और घर के लिए चल दिया था। घर पहुचकर आराम न मिलने व तकलीफ और ज्यादा बढ़ने के बाद उक्त युवक इलाज कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचा था।
Previous article
Next article