कोरोना वायरस से प्रभावित एक मरीज के फेफड़े की 3डी तस्वीर आई सामने

the-3d-picture-of-corona-afdected-lung-comes-in-public
TPT


नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने अब तक 4300 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। इसको लेकर रिसर्च जारी है लेकिन फिलहाल कुछ पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। अब तक इस वायरस का कोई इलाज नहीं है। भारत में अब तक इसके कुल 81 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच कोरोना वायरस से प्रभावित एक मरीज के 3डी तस्वीर सामने आई है। 


स्काई न्यूज टेक के मुताबिक रेडियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका ने कोरोना से प्रभावित एक मरीज के फेफड़े की 3डी तस्वीर जारी की है। दरअसल, मरीज का सीटी स्कैन किया गया है। जांच में निमोनिया पाया गया। थ्रीडी फेफड़े की तस्वीर में साफ दिख रहा है कि आम तौर पर फेफड़े हवा से भरे होते हैं लेकिन इस तस्वीर में हवा की जगह कुछ और ही दिखाई दे रहा है। यहां ये बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमित में बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण पाए जाते हैं।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3