STATE
रांग नंबर पर बातचीत का सिलसिला कुछ इस तरह चला कि 20 वर्ष के युवक को 60 साल की विधवा से करनी पड़ी शादी
Saturday, March 21, 2020
Edit
रामपुर। रांग नंबर पर बातचीत का सिलसिला कुछ इस तरह चला कि 20 वर्ष के युवक को 60 साल की विधवा महिला से मोहब्बत हो गई। दोनों दिन रात एक दूसरे से फोन पर विडियो काल पर बातचीत करने लगे। अब दोनों अग्नि के सात फेरे लेकर एक-दूसरे के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध गए हैं। मामला रामपुर जिले के थाना अजीमनगर क्षेत्र के जटपुरा गांव का है।
यह भी पढ़ें: गायिका कनिका कपूर के साथ पार्टी अटेंड करने वाले सभी लोगों को पहचान कर होगा मेडिकल परीक्षण
दो वर्ष पूर्व जटपुरा गांव के रहने वाले 60 वर्षीय केसरवती के मोबाइल से एक रांग नंबर लग गया था। ये नंबर हरदोई के निवासी 20 वर्षीय राकेश पाल का था। केसरबती और राकेश के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया।
यह भी पढ़े: कोरोना वायरस के भय ने सेल्समैन की ली जान
दोनों को आपस में बातचीत करना पसंद आया, जिसके बाद फोन पर रोज़ बातचीत होने लगी। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो प्रेम में बदल गई। युवक ने पहले केसरबती से मोहब्बत का इजहार किया और फिर शादी की पेशकश की, जिसके बाद दोनों ने जीवन साथी बनने का निर्णय ले लिया।
शनिवार को हरदोई से राकेश पाल अपनी प्रेमिका के घर रामपुर के जटपुरा गांव आ पहुंचा। यहां दोनों शादी रचाकर आजीवन के लिए एक दूसरे के बंधन में बंध गए।
Previous article
Next article