INTERNATIONAL
पूरी दुनिया को हिला कर रख देने वाले कोरोनावायरस का असली चेहरा आया सामने
Monday, March 9, 2020
Edit
Source -google/image, credit- ajtak |
चीन के वुहान से जन्म लेने वाले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया दिया है। आज दुनिया को हिलाने वाले इस वायरस का दूसरा नाम कोरोना वायरस हो गया है। चीन में अब तक तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इसका इलाज खोजने की कोशिश कर रहे हैं। अभी तक भले ही इसकी दवाइयों का निर्माण न हुआ हो, लेकिन शोध करने वालों ने इस वायरस को अपने कैमरे में कैद कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस का इसली चेहरा अपने कैमरे में कैद कर लिया है। कैमरे में तस्वीर लेने से पहले इस वायरस को निष्क्रिय कर दिया गया था। इस तस्वीरें शेनझेन थर्ड हॉस्पिटल ने जारी की है।
वैज्ञानिकों ने वायरस को इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप विश्लेषण तकनीक की मदद से ये कामयाबी हासिल की है। वायरस के नमूने को सुरक्षित रख लिया गया है। इन तस्वीरों के जरिए वैज्ञानिकों को इलाज ढूंढ़ने में मदद मिल सकती है।
रिसर्च करने वाली टीम के सदस्य प्रोफेसर लियू चुआंग ने बताया है कि वायरस की उपस्थिति बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि प्रकृति में होता है। कोरोनावायरस ने इंसान के शरीर के जिस कोशिका पर हमला किया था, वैज्ञानिकों ने उसकी भी तस्वीरें कैद कर ली हैं।
शेनझेन थर्ड हॉस्पिटल के सचिव लियू लेई का कहना है कि इस खोज से कोरोनावायरस के खिलाफ दवाईयों और टीकों के विकास में काफी मदद मिलेगी। साथ ही वायरस की तस्वीरों से उनके जीवन-चक्र को भी समझा जा सकता है।
Previous article
Next article