मामूली बात पर बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया चाकू से हमला

the-elder-brother-attacked-the-younger-brother-with-a-knife-on-a-minor-matter
TPT


गोरखपुर। देवरिया जनपद के भलुअनी थाना क्षेत्र के पैकौली में आपसी रंजिश में एक युवक ने अपने छोटे भाई पर ही चाकू से हमला बोल दिया। गांव के सुभाष के दो पुत्रों में छोटा धनंजय घर पर ही रहता है।

बड़ा बेटा विजय बाहर रहता है। इस समय वह घर आया हुआ है। किसी बात को लेकर बड़े भाई विजय व धनंजय के बीच विवाद हो गया। इस बीच बड़े भाई ने धनंजय के ऊपर चाकू से हमला बोल दिया। 


जिससे गले के पास चाकू लग गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए धनंजय को अस्पताल पहुंचाया गया। थानाध्यक्ष भलुअनी राजेश सिंह ने कहा कि तहरीर अभी नहीं मिली है। आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। छानबीन की जा रही है। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3