बाईक के पोल से टकराने पर तीन मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत


three-person-in-byke-accident
TPT


गोड्डा। जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड मुख्यालय पर बाईक दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। पौ पटते ही इसकी सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। लोग दौड़े-भागे घटनास्थल पहुंचे जहां तीनों युवकों के शव सड़क पर पड़े थे। घटना स्थल सुंदरपहाड़ी चौक से महज 100 मीटर दूर है। तीनों मृतक सुंदरपहाड़ी के ही आदिवासी युवक थे।


बाइक पर सवार होकर 21 वर्षीय स्टीफन हेम्ब्रम, 24 वर्षीय कृष्णा मुर्मू और 28 वर्षीय बाबूराय किस्कू गोड्डा से सुंदरपहाड़ी लाैट रहे थे। इस दाैरान बाइक बिजली पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की माैके पर ही माैत हो गई।


तीनों सुंदरपहाड़ी गांव के ही रहने वाले थे। तीनों मृतक दिहाड़ी मजदूर थे। तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोड्डा की तरफ से अपने गांव सुंदरपहाड़ी जा रहे थे। इसी क्रम में घर पहुचने से महज सौ फीट की दूरी पर तीनों युवक हादसे के शिकार हो गए।

सूचना पाते ही थाना प्रभारी विनोद कुमार ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया ।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3