STATE
मुजफ्फरपुर। वैवाहिक विवाद के एक मामले में सुनवाई के बाद पति ने ताना क्या कसा। पत्नी व उसके स्वजन उससे भिड़ गए। पत्नी ने कचहरी परिसर में दौड़ा-दौड़ा कर पति की चप्पलों से पिटाई की। इसमें उसके स्वजनों ने भी साथ दिया और पति की बाइक की चाबी छीन ली। बचने के लिए वह अपनी बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
मामूली बातों के कारण पत्नी ने अपने पति को कोर्ट में दौड़ा-दौड़ा कर चप्पलों से पीटा
Tuesday, March 17, 2020
Edit
TPT |
मुजफ्फरपुर। वैवाहिक विवाद के एक मामले में सुनवाई के बाद पति ने ताना क्या कसा। पत्नी व उसके स्वजन उससे भिड़ गए। पत्नी ने कचहरी परिसर में दौड़ा-दौड़ा कर पति की चप्पलों से पिटाई की। इसमें उसके स्वजनों ने भी साथ दिया और पति की बाइक की चाबी छीन ली। बचने के लिए वह अपनी बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
यह भी पढ़ें: बलिया में तेज रफ्तार बाइक वाली साइकिल सवार की जान
देर शाम तक उसकी बाइक कचहरी परिसर में लावारिस अवस्था में थी। इस घटना के बाद कचहरी परिसर में अफरा-तफरी मची रही। वकील व पुलिस कर्मियों ने मारपीट में बीच-बचाव कर दोनों को अलग हटाया। महिला की मां व भाई ने नगर थाना में पहुंचकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन सौंपा है।
सकरा थाना क्षेत्र के एक दंपती के बीच चल रहे वैवाहिक विवाद का मामला परिवार न्यायालय में चल रहा है। सोमवार को दोनों पक्ष सुनवाई को लेकर यहां पहुंचे थे। महिला ने आरोप लगाया है कि कोर्ट से निकल रही थी। सड़क पर आते उसका पति उसे देखा। उसे देखते ही उस पर ताना कसना शुरू किया।
Previous article
Next article