CRIME
पति की जुदाई बर्दाश्त नहीं कर सकी पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम
Thursday, April 9, 2020
Edit
TPT |
उदयपुर। जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक विवाहिता ने अपने पति के वियोग में फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि माल की टूस गांव में वालकी (40) पत्नी बाबरू गमेती ने तड़के करीब 5.30 बजे अपने घर मे फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
घटना के दौरान परिवार के सदस्य बाहर सोए हुए थे। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतारकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा। इस दौरान पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को भी सूचना दी।
जिसपर मृतका के भाई सहित परिजन मौके पर आए। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मृतका के पति की करीब चार वर्ष पहले मौत हो गई थी। तब से वह पति के वियोग मे गुमसुम रह रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Previous article
Next article