बलिया के सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के सिवानकला में अज्ञात कारणों से लगी आग से दो झोपड़ियों राख, तीन बकरियों की झुलस कर मौत

agyat-karno-se-lagi-aag-se-do-jhhopadi-jali-tin-bakariyo-ki-jalakar-maut
जले हुए सामानों के बीच पीड़ित मैनेजर राजभर (TPT)


बलिया। सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के सिवानकला गांव में शनिवार की आधी रात के समय अज्ञात कारणों से एक राजभर परिवार में लगी आग से 2 रिहायशी झोपड़ी सहित उसमें रखा अनाज, कपड़ा, बिस्तर आदि जलकर राख हो गया, जबकि चपेट में आकर छः बकरियां झुलस गई, जिसमें तीन की मौत हो गई। सिवानकला गांव निवासी के मैनेजर राजभर का परिवार शनिवार की शाम खाना खा पीकर सोने चला गया, जबकि मैनेजर के चार बेटे हरिराम, उमेश, मुन्ना व राजू भी खा पीकर सो गए। मनोज जी के चारों पुत्र अलग-अलग रहते हैं जिनका खाना भी अलग-अलग बनता है। मैनेजर के अनुसार आधी रात के समय बाहर की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। 


आग की तपन महसूस करके घर की महिलाएं उठ गई और चीखने चिल्लाने लगी। तब तक आग की लपटें घर के अंदर की झोपड़ी को आगोश में ले लिया जिसमें एक दिन पूर्व दवरी करके रखे गए लगभग 20 कुंतल गेंहू भी धू-धू कर जलने लगा, जबतक आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर आते और आग बुझाने का प्रयास करते तब तक दोनों झोपड़िया, उसमें रखे अनाज, कपड़े, बिस्तर, चौकी, दो साइकल जलकर नष्ट हो गए, जबकि चपेट में आकर छः बकरिया झुलस गई, जिसमें से तीन की मौत हो गई। अगले दिन सुबह मौके पर पहुंचे लेखपाल ने जायजा लेकर यथासंभव सहायता करने का आश्वासन दिया।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3