ACCIDENT
BALLIA
बलिया: ऑटो पलटने से वृद्ध की मौत चालक सहित दो घायल
Saturday, April 25, 2020
Edit
![]() |
TPT |
बलिया। उधरन गजियापुर नहर मार्ग के पर शुक्रवार की रात ऑटो पलटने एक बृद्ध की मौके पर मौत हो गई वही चालक सहित दो लोग घायल हो गए।घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को पीएचसी सीयर भेजवाया।परिजनों द्वारा शव का अंत्यपरीक्षण न कराए जाने की बात पर पुलिस ने उन्हें शव सौप दिया।
उभाव थाना क्षेत्र के बेल्थरारोड कस्बा के वार्ड नं छः निवासी सुनील गुप्ता शुक्रवार को अपने पिता रामजनम गुप्ता(80) वर्ष को ईलाज के लिए मऊ निजी अस्पताल ऑटो से ले गए थे।उधर से लौटते समय इब्राहिमपट्टी के समीप नहर मार्ग पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसके चपेट में आने रामजनम की मौके पर मौत हो गई।
वही सुनील गुप्ता व ऑटो चालक भी घायल हो गए।इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवमिलन ने बताया कि परिजन अंत्यपरीक्षण के लिए तैयार नही हुए तो शव को सौंप दिया गया।
Previous article
Next article