बलिया जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नाव से सरयू के तटवर्ती इलाकों का किया निरीक्षण

ballia-dm-sp-investigate-bank-river-saryu
TPT

बलिया । जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक ने घाघरा नदी के तट पर पहुच कर आवश्यक जानकारी ली व कडी हिदायत दी। जिलाधिकारी श्री हरि प्रताप शाही व पुलिस अधीक्षक  देवेंद्र नाथ ने सरयु नदी के तटवर्ती गांवों का नाव पर सवार होकर नवका गांव  ककरघटा, पतार, दरवली, नरहन आदी गावों का निरीक्षण किया व मातहतों को आवश्यक निर्देश दिये। 

अधिकारीयों ने पुलिस को सख्त निर्देश दिया कि विहार से आने जाने वाले लोगों पर कडी नजर रखेंं। उन्हे किसी भी कीमत पर नदी पार न होने दिया जाय। केवल किसानों को चिन्हित कर गेहू की मडा़ई करने के लिए जाने दीया जाय। 

नदी पार कच्ची दारु बनने की शिकायत को भी गहनता से जाँच की। ककरघटा पहुचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नदी पार कच्ची दारु बनाने वाले के सम्बन्ध में पुलिस व प्रधान से पूछ ताछ किया। 
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3