बलिया में कोरोना से जंग करेगी डीएम की सुपर-50 टीम

ballia-me-corona-se-jung-karegi-dm-ki-supper-fifty-team
TPT


बलिया। कोरोना वायरस से जंग के लिए बलिया पूरी तरह तैयार है। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही, संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन कुमार जैन व अन्नपूर्णा गर्ग के नेतृत्व में असर्फी अस्पताल में हर सुविधा से लैस 30 बेड तैयार रखा गया है। 25-25 सदस्यीय दो चिकित्सा दल भी बनाया गया है, जो 15-15 दिन काम करेगी।

इस तरह जिला प्रशासन की सुपर-50 टीम ने पूरी तरह कमर कस ली है। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने रविवार को असर्फी अस्पताल पहुंचकर दोनों टीम की हौसलाआफजाई की। भरोसा भी दिलाया कि हर परिस्थिति में सभी स्टाॅफ के साथ रहूंगा। वहीं, टीम में तैनात डाॅक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाॅफ नर्स, वार्ड वाॅय व स्वीपर ने इस लड़ाई में अपने योगदान को सौभाग्य बताया।


अस्पताल पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों से बातचीत की और सभी को सलाम किया। कहा कि आज सबसे अहम रोल आप सभी कर्मवीरों का है। इस कोरोना जैसी आपदा की लड़ाई लड़ने में आप सबके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा। भरोसा दिलाया कि इस संकट में आपके और आपके परिवार की देखभाल के लिए हम सबका सहयोग मिलेगा।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3