BALLIA
STATE
बलिया में सैंपल लेने की क्षमता में होगी बढ़ोत्तरी हर पीएचसी सीएचसी पर हो जाएंगे ट्रेंड एलटी
Saturday, April 18, 2020
Edit
TPT |
बलिया। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि अब तक प्रतिदिन जो 25 सैंपल लिया जा रहा है इसको बढ़ाया जाए। इसलिए सैंपल लेने के लिए पर्याप्त मात्रा में लैब टेक्नीशियन को ट्रेंड किया जा रहा है। पीपीई किट के सम्बन्ध में संपूर्ण जानकारी उनको दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: रमजान में घर से ही धार्मिक कार्य करने का निर्देश
शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण में लैब टेक्नीशियनों को ट्रेनिंग दी गई। जियाउल हुदा व प्रियंका कुमारी ने सैंपल लेने के साथ-साथ खासतौर पर यह भी बताया कि खुद की सुरक्षा का ध्यान कैसे रखना है।
यह भी पढ़ें: बलिया में विद्युत स्पर्शाघात से किशोर की मौत
संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री जैन ने कहा कि इस ट्रेनिंग का फायदा यह भी होगा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी जिले के स्वास्थ्य महकमे की क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी। हर सीएचसी-पीएचसी पर कोई एक लैब टेक्नीशियन ऐसा होगा, जिसको पीपीई किट की संपूर्ण जानकारी होगी। आगे भी किसी भी परिस्थिति से लड़ने के लिए वे ट्रेंड रहेंगे। प्रशिक्षण में सीएमओ डॉ. पीके मिश्रा भी मौजूद थे।
Previous article
Next article