BIHAR
STATE
बटवारे के विवाद को लेकर पिता ने अपने ही पुत्र को मारी गोली
Wednesday, April 8, 2020
Edit
TPT |
पटना । ईंट बंटवारे को लेकर हुए विवाद में पिता ने अपने बेटे को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सोनियावा गांव में मंगलवार की सुबह ईंट बंटवारे को लेकर पिता और बेटे के बीच विवाद हो गया। हंगामा सुनकर अजय यादव का बड़ा बेटा जैसे ही घटनास्थल पर पहुंचा, पिता ने अपने छोटे बेटे को गोली मार दी।
गोली युवक के सीने को छूते हुए दाएं हाथ में जा लगी, घायल सुधीर कुमार को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने पीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया। अजय यादव अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी कर ली थी। पहली पत्नी से सुधीर कुमार व रंधीर कुमार दो पुत्र हैं जो अजय की दूसरी शादी के बाद से अलग रहते हैं। मंगलवार की सुबह ईंट बटवारे को लेकर पिता अजय यादव व पुत्र सुधीर कुमार आपस में गाली-गलौज करने लगे।
इसके बाद दोनों आपस में भिड़ गए। आक्रोशित पिता ने उसे गोली मार दी जिससे वह जख्मी हो गया। पुलिस के अनुसार छर्रा सुधीर के सीने को छूता हुआ दाएं हाथ में जा लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिये पीएचसी में भर्ती करा दिया है।
Previous article
Next article