लॉकडाउन के दौरान पैदा हुए जुड़वा बच्चों का नाम रखा कोरोना और कोविड

born-during-lockdown-raipur-twins-named-corona-and-covid
TPT

रायपुर। एक दंपती ने अपने नवजात जुड़वा बच्चों का नाम 'कोरोना' और 'कोविड' रखा है। दंपती के लिए जुड़वा बच्चों के रूप में कठिनाइयों पर विजय का प्रतीक हैं। जुड़वा बच्चों में एक लड़का और एक लड़की है। लोगों के मन से महामारी के भय को दूर करने के लिए महिला और उसके परिवार ने जुड़वा बच्चों का नाम ही कोरोना और कोविड रख दिया है।



नाम को लेकर उन्होंने कहा कि उनके बच्चों के ये नाम हमेशा इस लॉकडाउन की याद दिलाते रहेंगे। बच्चों की मां कहती हैं कि मैं इस दिन को जिंदगी भर नहीं भूल सकती। शुक्रवार की शाम से पेट में दर्द शुरू हुआ ऐसे में रायपुर के आंबेडकर अस्पताल तक पहुंचने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें: रामायण ने टीआरपी के तोड़े सारे रिकॉर्ड

नवजात बच्चों की 27 वर्षीय मां प्रीति वर्मा ने बताया मुझे जुड़वा बच्चों के रूप में 27 मार्च की सुबह आशीर्वाद मिला। हमने अभी के लिए उनका नाम कोविड (लड़का) और कोरोना (लड़की) नाम रख दिया है।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3