यूपी-बिहार की सीमा पर डीआईजी ने की पेट्रोलिंग पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश

dig-azamgadh-has-done-petriling-on-the-border-of-up-and-bihar
TPT

बलिया। लॉकडाउन-टू को कड़ाई से पालन कराने के लिये दो दिनों से जिले में प्रवास कर रहे डीआईजी (आजमगढ़) सुभाष चंद्र दूबे ने को यूपी-बिहार की सीमा पर पेट्रोलिंग की। उन्होंने बिहार के सीमावर्ती व गंगा नदी के तटवर्ती प्वाइंट पर पहुंचकर तैनात जवानों से बातचीत की।

लॉकडाउन लागू होने के बाद बिहार से सटी सीमाओं को सील कर आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया। पुलिस ने नदी के रास्ते नाव से आने-जाने पर भी रोक लगा दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन की तत्परता से पहले चरण का लॉकडाउन पूरी तरह से सफल रहा। उनका कहना था कि दूसरे चरण का लॉकडाउन भी सफल होगा। सिर्फ जरुरी सामानों को लेकर आने-जाने वालों को ही छूट दी गयी है।

इसके अलावा अन्य सभी तरह के आवागमन पर रोक है। उन्होंने कहा जिनके खेत बलिया में है वो मेडिकल चेकउप के बाद कटाई करने आ सकेगें।सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिये पुलिस के जवान लोगों से अपील कर रहे हैं।



Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3