INTERNATIONAL
मैं भारत के प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रगुजार हूं: ट्रंप
Friday, April 10, 2020
Edit
TPT |
न्यूयॉर्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोनावायरस महामारी से लड़ने में असरदार हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा के प्री-आर्डर के निर्यात को अनुमति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो बार शुक्रिया अदा कर, उन्हें एक अच्छा इंसान बताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रया देते हुए कहा कि भारत-अमेरिका की साझेदारी पहले से ज्यादा मजबूत हुई है और ऐसे वक्त में दोस्ती और गहरी होती है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने न्यूज ब्रिफिंग में टीवी के माध्यम से देश को संबोधित करते हुए कहा, "मैं भारत के प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रगुजार हूं, हमने उनसे समस्या के सामने आने से पहले जो कुछ भी अनुरोध किया था उन्होंने वह सब दिया, वे बहुत अच्छे हैं। हम इसे याद रखेंगे।"
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का दूसरी बार आभार व्यक्त किया। इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा था।
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा, "असाधारण समय में भी दोस्तों के बीच घनिष्ठ सहयोग की आवश्यकता होती है। एचसीक्यू पर निर्णय के लिए भारत और भारतीयों को धन्यवाद। हम इसे नहीं भूलेंगे!"
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए आगे कहा, "अपने मजबूत नेतृत्व के माध्यम से इस लड़ाई में न केवल भारत, बल्कि मानवता की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके जवाब में गुरुवार को ट्वीट कर कहा, "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, आपके कथन से पूरी तरह सहमत हूं। ऐसे समय दोस्तों को करीब लाते हैं। भारत-अमेरिका की साझेदारी पहले से अधिक मजबूत हुई है।"
उन्होंने आगे कहा, "भारत कोविड-19 के खिलाफ मानवता की लड़ाई में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। हम इसे एक साथ जीतेंगे।"
Previous article
Next article